.

.

.

.
.

सरायमीर :: फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी के मामले में बवाल,थाने पर पथराव,तोड़फोड़, लाठीचार्ज


पुलिस बूथ ,एटीएम,थानाध्यक्ष व एसडीएम समेत कई वाहन किये गए क्षतिग्रस्त 
आपत्तिजनक पोस्ट के आरोपी पर रासुका लगाने की मांग को लेकर किया बवाल
उपद्रवियों पर लगेगा रासुका -अजय कुमार साहनी, एसपी 
सरायमीर/आजमगढ़:: सरायमीर कस्बे में फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी किए जाने के विरोध में दूसरे दिन शनिवार को उग्र भीड़ थाने की अंदर घुस गई और गिरफ्तार आरोपी पर रासुका लगाने की माँग होने लगी , अधिकारीयों के समझने और पुलिस द्वारा बाहर जाने की चेतावनी के बाद उग्र भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में पुलिस व एसडीएम की गाड़ी तोड़ दी गयी । पथराव से एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला को पैर में चोट भी लग गई। पुलिस ने लाठी भांज भीड़ को खदेड़ा इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए। तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारियों से सरायमीर थाना मुक्त हुआ। इधर सड़क पर आये प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी और एटीएम क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार साहनी कई थानों की फाॅर्स के साथ सरायमीर पंहुचे और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया । गौरतलब है की एक युवक द्वारा फेसबुक पर धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर शुक्रवार को लोगों ने सरायमीर थाने के समक्ष प्रदर्शन किया था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था। दूसरे दिन शनिवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे आरोपी युवक के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में कस्बे के लोग सरायमीर थाने पर धमक पडे़ और नारेबाजी करने लगे। लगभग एक घंटे बाद एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला,सीओ फूलपुर रविशंकर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शनकारी और उग्र होते गए जब पुलिस ने उन्हें थाने से बाहर निकाला तो भीड़ पथराव करते हुए थाने के अंदर घुस गई और पथराव कर पुलिस जीप क्षतिग्रस्त कर दिया। थाने के अंदर तोड़.फोड़ पर आमादा भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठी.चार्ज कर दिया। इस दौरान भगदड़ मच गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बूथ को भी फूंकने का प्रयास किया। साथ ही दो एटीएमों पर तोड़फोड़ भी किया। पुलिस फोर्स ने आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही हवा में लाठियां भाँज कर भीड़ को तितर.बितर किया। बतादे कि शुक्रवार को टिप्पणी को लेकर शनिवार को सरायमीर बाजार बंद करने का अह्वान किया था। इस सबंध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर रासुका के तहत कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने बवाल में शामिल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य उपद्रवियों की तलाश की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment