आजमगढ़ :: सरायमीर :: स्थानीय थाना में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष कलीम जामई के विरुद्ध सोशल मीडिया पर थानाध्यक्ष द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है । जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना प्रभारी राम नरेश यादव ने कलीम जामई के खिलाफ आरोप लगाया है कि दिनांक 25 अप्रैल 018 को समय 20 :07 बजे कलीम जामई पुत्र अब्दुल अजीज ग्राम कोरौली खुर्द थाना सरायमीर ने फेसबुक पर मुझ प्रभारी निरीक्षक के सम्बन्ध में लिखा है कि एसओ सरायमीर थाना में दलालों के आने से बहुत मगन होते हैं लेकिन अगर किसी मजलूम की मदद के लिए कोई नेता चला जाए तो आग बबूला हो जाते हैं क्योंकि वह धन नही देता है । जो मुझे प्रभारी के मान सम्मान एवं क्षेत्र में प्रतिष्ठा को धूमिल करने तथा सरकारी कार्य में अवरोध पैदा करने के सम्बन्ध में कार्य किया गया है। कलीम जामई उपर्युक्त थाना स्थानीय का मजारिया एचएस नम्बर 8 ए है। जिसपर सरायमीर थाना में अपराध संख्या 64 /018 धारा 66ए आईटी एक्ट व 501 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment