एक घंटे की मशकक्त के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया
आजमगढ़: गर्मी के दिनो में आग लगने का सिलसिला जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों के शहर में भी आगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के दलालघाट मुहल्ले में एक दवा के गोदाम में दिन में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटो को देख स्थानीय लोगो में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने अपने स्तर से पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गोदाम में गत्तों में ठसाठस माल भरा होने के चलते आग फिर भड़क जा रही थी अंततः एक घंटे की मशकक्त के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया । आजमगढ़ ज़िले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कोतवाली स्थित दवा व्यवसाई की श्याम मेडिकल हाल के नाम से दवा की दुकान है। व्यवसाई ने अपने दलालघाट मुहल्ले स्थित घर पर गोदाम बनाया हुआ है। आज अचानक गोदाम से तेज धूंए का गुब्बार देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग एक घंटे के मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया। आगलगी की इस घटना में लाखो के दवाए जलकर राख हो गई और वहां अफरा तफरी मची रही। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि आग के धुंए को देखने के बाद उन्होंने इसकी सूचना तत्काल दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
Blogger Comment
Facebook Comment