.

देवगांव :: कुएं में मिला था धड़, पुलिस के अथक प्रयास से बरामद हुआ युवक का सिर

जनवरी माह में लापता हुआ था युवक,पुलिस मामले की जांच में जुटी
लालगंज/आजमगढ़:: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज बाजार के सटे पूर्वी छोर पर स्थित ग्रामसभा शेखपुर बछौली के सिवान में स्थित कुएं में एक युवक का शव देखे जाने पर बुधवार को दोपहर बाद हड़कम्प मच गया था। यह कुआं उस स्थान पर है जहां सामान्य रूप से जाना तक सम्भव नहीं दिखाई देता। लोगों को इस बात की पूरी तरह आशंका हो गई कि यह किसी का शव ही है तथा इसकी हत्या करके इसे यहां छुपाने की नीयत से फेंका गया है। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तथा केवल उसका लोअर ही दिखाई देने से सभी लोग असमंजस में थे कि वास्तव में यह क्या है। कोई इसे किसी का शव बता रहा था तो कोई इसे पशु भगाने के लिए बनाया जाने वाला पुतला बताने तक से भी नहीं हिचक रहा था। इसी उधेड़ बुन में अंधेरा हो जाने के कारण उसको निकालने मे पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। किंतु चारपाई आदि के सहारे जब उसे बाहर निकाला गया तो वह सिर विहीन शव के रूप मे बाहर निकला। क्षत.विक्षत हो गये शव के कारण शिनाख्त सम्भव नहीं थी क्योंकि उसका शव पूरी तरह क्षत.विक्षत होकर गल चुका था। परन्तु उसकी शिनाख्त तबआसान हो गई जब उसकी जेब में सुरक्षित रह गये पर्स,आधार कार्ड तथा पर्स में रखी उसकी फोटो व मोबाइल मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि यह इसी वर्ष के जनवरी माह से अचानक गुम हुआ आशीष राम पुत्र रामहरि का ही शव है। उसके सिर की तलाश के लिए कुएं को सुखाने के लिए इंजन आदि की व्यवस्था ग्रामीणों व पुलिस द्वारा की गयी। गुरूवार की सुबह कुआं सुखाया ही जा रहा था कि बाल्टी में उसकी खोपड़ी आ गई। इस अवसर पर वहां लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। तथा लोग तरह.तरह के कयास लगाते रहे कि आखिर वह कैसे इस कूऐं मे गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment