.

.

.

.
.

मार्टिनगंज :: जल निकासी ना होने से सड़क पर से लेकर दुकान तक बारिश का पानी है जमा

मार्टिनगंज /आजमगढ़:: तहसील मुख्यालय पर स्थित बाजार में सडक के दोनों तरफ नाली पट जाने की वजह से बाजार से जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है जिससे बीच बाजार में सड़क से लेकर दुकान तक पानी जमा हो गया है। इससे जहां आधा दर्जन दुकानें पानी जाम होने नहीं खुल सकी वहीँ स्थानीय लोगों का आना जाना भी दूभर हो गया है , जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। तहसील मुख्यालय पर स्थित बाजार की लंबाई लगभग 2 से 3 किलोमीटर है बाजार के दोनों तरफ नाली निर्माण हुआ था लेकिन घटिया निर्माण एवं साफ सफाई ना होने के चलते नाली पट गई जिससे जल निकासी अवरुद्ध हो गयी है। शनिवार को रात में भारी बरसात होने से पूरे बाजार में जल निकासी ना हो सकीय और स्थिति नारकीय हो गयी है। हालत यह है की व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष दिनेश अग्रहरि के दुकान और आसपास की आधा दर्जन दुकानों के सामने पानी जमा हो गया, जिससे जहां नहीं खुल सकीं वही रोड पर भी पानी के चलते लोगों का आना-जाना दुभर हो गया लोग पानी में आन जाने को मजबूर है। इस मामले में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज इन्द्रभान तिवारी का कहना है कि जल्द ही कोई व्यवस्था की जाएगी जिससे जल. निकासी हो सके। उन्होंने कहा कि नाली पट गई है खुदवाकर जल निकासी व्यवस्था की जाएगी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment