आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के तियरा मोड़ के पास बुधवार की सुबह चार पहिया अज्ञात वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के तियरा अकबेलपुर गांव निवासी 19 वर्षीय अर्जुन खैरवाल पुत्र रामज्ञान खैरवाल बुधवार को दिन में लगभग ग्यारह बजे अपने दो अन्य मित्रों के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से मेहनाजपुर बाजार की ओर आ रहा था। तीनों युवक तियरा मोड़ के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान विपरित दिशा की ओर से आ रही चार पहिया वाहन से बाइक में धक्का लग गया। जिससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की खबर पुलिस को दी। सूचना पाकर मेहनाजपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तीनों घायलों को मेहनाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने तीनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग तीनों युवकों को वाराणसी के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। डाक्टर ने अर्जुन खैरवाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों का वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में 20 वर्षीय शक्तिमान व उसका भाई 18 वर्षीय रंजीत पुत्रगण राजेश राम ग्राम तियरा अकबेलपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत अर्जुन दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बड़े भाई किशन खैरवाल की तहरीर पर मेहनाजपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment