.

महराजगंज ::भाजपा ने चौपाल लगा केन्द्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

आजमगढ़:: भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के प्रवास कार्यक्रम के तहत महराजगंज के ग्राम कोल मोदीपुर में ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गयी। अभियान के तहत चौपाल में 21 पात्रों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान कर स्वच्छता पर जोर दिया गया साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया।
चौपाल  को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी गोपालपुर श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि भाजपा सरकार हर कदम पर गरीबों  के साथ है। सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए 2022 तक सभी गरीबों को आवास, हर गांव-हर घर को चैबीस घंटे बिजली, शौचालय व अनुसूचित जाति के लोगों को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन देने की घोषणा प्रधानमंत्री ने किया है। यही नहीं, आयुष्मान योजना के तहत दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक प्रतिवर्ष निशुल्क दवा कराने की घोषणा दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इसके साथ ही प्रदेश मुख्यमंत्री ने अपराध मुक्त प्रदेश की योजना साकार किया है। जिसके बाद से अपराधी जनता की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अम्बेडकर के सपनों को भाजपा ही पूरा करेगी। इससे सपा, बसपा व कांग्रेस बौखला गयी है जबकि जनता भाजपा के मजबूत इरादों के साथ खड़ी है। कार्यक्रम के अंत में  21 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा प्राइमरी स्कूल से लेकर अम्बेडकर मूर्ति तक व जूनियर हाईस्कूल परशुरामपुर में तीन घंटे तक स्वच्छता अभियान के तहत सफाई किया गया। स्थानीय संयोजक ज्ञानचन्द प्रधान ने आवास, शौचालय, शादी अनुदान, वृद्ध, उज्जवला योजना के चिन्हित पात्रों की चिन्हित सूची भी सौंपा।
इस दौरान हरेन्द्र सिंह, श्रीकांत मौर्य, सजीव सेठ, श्रीराम विश्वकर्मा, सुनील चैहान, लालजी सिंह, ज्ञान राम, राजकुमार, ओमप्रकाश चेयरमैन, सत्येन्द्र मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment