.

Video:: दहशत ! बदमाशों ने शोरूम के सामने फायरिंग कर फेंकी चेतावनी की पर्ची


आजमगढ़ :: वैसे तो यूपी में जब से योगी ने सीएम की कुर्सी संभाली है तब से बदमाशो में खौफ पैदा करने की कोशिश जारी है। आयेदिन किसी ने किसी जिले में एंकाउन्टर की खबरे मिलती रहती है ईनामी बदमाश मारे जा रहे, घायल भी हो रहे है लेकिन आजमगढ़ जिले में बदमाश अभी भी पुलिस से आँख मिचौली खेल रहे हैं। ताज़ा घटना जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र का मुख्य बाजार शंकर तिराहा की है जहाँ बुधवार की रात के करीब 10 बजे कपड़ा फर्म फैशन हट के मालिक नवनीत जायसवाल की दूकान के सामने बेखौफ बदमाश लोगो में दहशत पैदा करने के लिए पहले फायरिंग किया फिर एक पर्ची फेंक आराम से असलहा लहराते हुए फरार हो गये।
इस दुस्साहसिक घटना के बाद से ही दूकानदार समेत बाजार में दहशत का माहौल है। अब उस पर्ची की बात करते है जिसे फायरिंग के बाद बदमाशो ने फेंका था। पर्ची पर लिखा है "चेतावनी अमन सिंह राजपूत मोस्ट वांटेड"। अब ये अमन सिंह कौन है न तो पीड़ित को पता है न ही पुलिस को इसकी जानकारी है।
खुलेआम फायरिंग की घटना से पूरा बाजार दहशत में है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है आरोपियो को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द सफलता मिलेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment