रानी की सराय :आजमगढ़ : रानी की सराय क्षेत्र के कोटिला बाजार स्थित यूबीआइ के बाहर मंगलवार को कहासुनी के दौरान हवाई फायरिंग की अफवाह से हड़कंप मच गया वहीं पुलिस व बैंक कर्मियों ने हवाई फायरिंग से इंकार किया। पुलिस का कहना है कि एक युवक की बैंक गार्ड से हुई बहस के दौरान बैंक में धक्का मुक्की हुई थी जिससे अफरतफटरइ का महुअल हो गया था । कोटिला बाजार स्थित यूबीआइ की शाखा पर मंगलवार की दोपहर को एक युवक रुपये के लेन देन के सिलसिले पर बैंक में आया था। लोगों का कहना है कि उस समय बैंक में काफी भीड़ थी। उक्त युवक बैंक के अंदर काउंटर के पास खड़ा होकर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। कर्मचारियों ने उस युवक से फोन पर बात करने से मना किया। इसी बात को लेकर बैंक कर्मियों से उसकी कहा सुनी होने लगी। कहा सुनी होते देख बैंक के गार्ड ने जब युवक को बैंक से बाहर निकाल दिया तो वह गार्ड से भी धक्का मुक्की करने लगा। धक्का मुक्की के दौरान गार्ड को हल्की चोट लग गई। चर्चा है कि धक्का मुक्की के बाद बैंक के बाहर हवाई फायरिंग भी हुई है। जबकि बैंक के कर्मचारी व गार्ड ने हवाई फायरिंग की बात से इंकार किया। रानी की सराय थानाध्यक्ष का कहना है कि कहासुनी के दौरान बैंक के गेट पर गार्ड से धक्का मुक्की हुई थी। इस मामले में न तो कोई सूचना मिली है और न ही कोई तहरीर मिली है।
Blogger Comment
Facebook Comment