.

.

.

.
.

ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम शक्ति दिवस/ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन किया गया

योजनाओं के लाभार्थियों को दी गयी विस्तृत जानकारी 
आजमगढ़ 28 अप्रैल 2018 -- ग्राम स्वराज अभियान (14 अप्रैल से 5 मई तक) के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन मे नेहरू हाल के सभागार मे ग्राम शक्ति दिवस/ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन किया गया। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 118 ग्रामो का चयन किया गया है। उक्त ग्रामो मे रहने वाले गरीब/दलित लाभार्थियों को चयन करके सरकार के 7 योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), उजाला स्कीम, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना तथा मिश्न इन्द्रधनुष योजनाओं शामिल है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, आजीविका मिशन तथा सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के बारे मे उपस्थित लाभार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अन्तर्गत 52 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया जिसमे शम्भू, इम्तेयाज, रामाधार, बाबू नन्दन, जगलाल, सीताराम तथा जशवन्त आदि लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना का प्रमाण पत्र दिया गया।
इसी क्रम मे सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अन्तर्गत कुल 22 लाभार्थियों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया जिसमे सुनीता देवी, अशोक कुमार, सीताराम, मुटुरी देवी, अखिलेश कुमार तथा आशा देवी आदि लाभार्थियों को सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अन्तर्गत निःशुल्क बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र दिया गया। इसी के साथ आजीविका मिशन के अन्तर्गत 22 लाभार्थियों को आजीविका मिशन के अन्तर्गत चल रहे योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेम प्रकाश राय ने इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अन्तर्गत बने हुए पात्र लाभार्थियों की सूची की जांच 3 स्तर से होगी। जिसमे यह जांच ब्लाक स्तर, जिला स्तर तथा शासन स्तर से की जायेगी जिससे कि सूची से अपात्र लाभार्थियों को हटाते हुए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अन्तर्गत केवल पात्र लाभार्थियों को ही आवास उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने बताया कि विद्युत चोरी को समाप्त करने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना लागू किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 40 मीटर तार तथा एक विद्युत मीटर उपलब्ध कराया जाता है।
इसी क्रम मे उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव की दशा बदलनी होगी क्योंकि बड़े पैमाने पर गरीब गांव मे ही रहते हैं और हर गरीब व्यक्ति को सम्मान, मकान, शौचालय, विद्यालय आदि का लाभ मिलना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा देवेन्द्र सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, कृष्ण पाल, माहेश्वरीकान्त पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार बीके मोहन, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम चन्द्रेश उपाध्याय तथा लाभार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन गीरिश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment