आजमगढ़ :: शहर के करतालपुर बाईपास स्थित जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में यातायात विभाग एवं जी0डी0ग्लोबल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सडकों पर बढते हुए हादसों और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा बहुत तेज गति से वाहन चलाने पर नियंत्रण हेतु बच्चों को एक शपथ दिलाई गई। जिसमें सडक पर तेज वाहन न चलाना,स्टंट आदि न करने, बिना लाइसेंस वाहन न चलाने आदि ऐसे विषय शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विधान तिवारी ने छात्रोें को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाना एक दण्डनीय अपराध है। बच्चों को उनके माता पिता, अभिभावक को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा। जिससे सडकों पर बढते हुए हादसों को कम करने में मदद मिल सके। इस अवसर पर यातायात विभाग के अधिकारी श्री धर्मेन्द्र जी, विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती मधु पाठक, साईं मोटर ड्राइविंग के श्री सुन्दरम तिवारी समेत समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment