.

जिला बैडमिंटन संघ:: 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कारर्पोेरेट घरानो की मदद से जिले में हाईटेक होगी बैडमिंटन की व्यवस्था: राजेश रंजन
आजमगढ़:: जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरूवार को सुखदेव पहलवान स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय गोजु काई कराटे के चेयरमैन राजेश रंजन मौजूद रहे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन राजेश रंजन ने कहाकि जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिस प्रकार से सीमित संसाधनों में बैडमिंटन खेल की गतिविधियों को सुव्यवस्थित संचालित किया जा रहा है वह सराहनीय है। साथ ही जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय क्षितिज पर जनपद का मान बढ़ा रहे है उससे साफ है कि यहां अकूत प्रतिभाओं की खान हैं। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. पीयूष कुमार सिंह व अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक अजेंद्र राय के अथक परिश्रम को देखते हुए मैं खुद इन प्रतिभाओं को अंतर राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं, प्रशिक्षण देने के लिए काम करूंगा। मेरा प्रयास होगा कि देश के बड़े औद्योगिक घरानों को जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु आगे लाकर यहां की कमियों को अवसरों में बदल दिया जायेगा। इस अभाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पीछे निश्चित ही डा पीयूष एवं उनकी पूरी टीम का कुशल मागदर्शन है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का माल्यार्पण संघ के जिला अध्यक्ष डॉ डीपी राय, केएम श्रीवास्तव, पुनीत राय, राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, विजय सिंह, नीरज अग्रवाल, सचिन सिंह, सुनील दत्त विश्कर्मा, अजय अग्रवाल, विपिन राय, अजय प्रजापति, सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडेय, आदि ने किया। साथ ही क्रीड़ाधिकारी राजनारायण सिंह व प्रमोद जायसवाल का माल्र्यापण द्वारा स्वागत वीरेंद्र प्रजापति संकेत वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सचिव डॉ. पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि आजमगढ़ बैडमिंटन जगत के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है क्योकि आज हमारे बीच हिंदुस्तान के एक ऐसी शक्सियत मौजूद है जो हिंदुस्तान के कई प्रदेशो विशेषकर महाराष्ट्र, गुजरात आदि के लिए तो काम करते ही थे। उन्होंने आजमगढ़ बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी अपनी प्राथमिकता में शामिल कर हमे जो सम्मान दिया हम तहेदिल से उनके आभारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यअतिथि जनपद के खिलाड़ियों की आवाज भारत सरकार तक पंहुचा कर हमारा हौसला अफजाई करें ताकि आजमगढ़ बैडमिंटन खेल का प्रमुख केंद्र बने। अंतराष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रशिक्षक अजेंद्र राय ने बताया कि इस शिविर में कुल 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा इन्हे शिविर के दौरान सुबह के सत्र में फिजिकल फिटनेस तथा स्ट्रोक्स एवं शाम के सत्र में स्किल दक्षता तथा गेम्स की ट्रेनिंग दी गयी। शिविर में अंतराष्ट्रीय खिलाडी विनय सिंह, राष्ट्रीय खिलाडी वैष्णवी, अवनि, सीमा चैहान, आरुष श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश यादव तथा शशांक शेखर सिंह का भी विशेष सहयोग रह। इस मौके पर कुमार उत्कर्ष, माया प्रसाद राय, डिंपल त्रिपाठी, संदीप राय, राघवेंद्र सिंह, विकास वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव, डॉ एक के राय, हरिओम सिंह, राजेश मौर्या, मलयज दीक्षित, दिव्यांश राय आदि के साथ बड़ी संख्या में खिलाडी एवं अभिवावक मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment