बदमाशों की बाइक ग्रामीणों ने की क्षतिग्रस्त, 04 बदमाश हुए फरार
आजमगढ़ :: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव के पास रविवार की रात दुकान बंद कर घर लौट रहे किराना कारोबारी को मारने के लिए बदमाशो ने घेर लिया। व्यवसायी के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। जबकि चार बदमाश फायर करते हुए फरार हो गये। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार उमरी कला गांव निवासी राजबहादुर सिंह कि गांव के बाहर आजमगढ़ -वाराणसी मार्ग पर किराना की दुकान है। रविवार की शाम कुछ लोग शराब के नशे में दुकान के पास विवाद कर रहे थे। राजबहादुर ने विरोध किया उस समय लोग मौके से चले गये। रात करीब साढ़े नौ बजे किराना कारोबारी दुकान बंद कर घर जा रहा था। गांव के पास पहुंचते ही छह लोगों ने उसे घेर लिया। बदमाशों से घिरा दुकानदार शोर मचाने लगा। गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। मौका मिलते ही बदमाश फायर करते हुए भागने लगे। दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया घटना की सूचना तत्काल 100 नम्बर पर सूचित किया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को हिरासत में लेकर थाने लायी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पकड़े गए बदमाश श्रवण पुत्र सोमनाथ तथा इंदल पुत्र रामचंद्र सरोज है यह दोनों गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ही अमावरा के निवासी हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment