.

.

.

.
.

कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ डीएम से मिला, कहा एडीएम प्रशासन के विरुद्ध षड्यंत्र हो रहा है

मामले को जल्द न खत्म किया गया तो कलेक्ट्रट कर्मचारियों करेंगे आंदोलन 
आजमगढ़:: उत्तर प्रदेशीय मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान पदाधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपर जिलाधिकारी प्रशासन के विरूद्ध कार्यवाही के लिए कर्मचारी संगठनों द्वारा षड्यंत्र रच रहे है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन से अनुशासनहीनता व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके खण्ड विकास अधिकारी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास करते हुये एडीएम प्रशासन के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की जा रही है। बड़े कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व सौंपा जाता है। जिसमें कलेक्ट्रेट के कर्मचारी टीम भावना से कार्य करते है। उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सफाई कार्य में शिथिलता मिली थी, पूछे जाने पर बीडीओ ने वरिष्ठ अधिकारी पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। जिसका संघ घोर निन्दा करता है। बीडीओ द्वारा कुछ कर्मचारी संगठनों को लामबंद कर विकास विभाग बनाम राजस्व विभाग का तर्क दिया जा रहा है। इससे सरकारी कार्य बाधित हो रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि मामले को तत्काल सुलझाया नही गया तो कलेक्ट्रेट कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर मंत्री प्रवीण कुमार राय, रमाकांत सिंह, कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्र, अरविन्द कुमार यादव, ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, विपुल सिंह, सजीत भगत, प्रशान्त कुमार, रामसेवक, अतुल कुमार, रमाशंकर प्रसाद, हरिहर सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment