.

.

.

.
.

जिले भर में आग का तांडव,किसानों की लाखों की फसल जलकर राख,,ट्रैक्ट्रर ट्रॉली भी जली

आजमगढ़। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में सोमवार को भी आग का तांडव जारी रहा। इस आग लगी घटना में किसानों की भारी क्षति हुई है। दीदारगंज प्रतिनिधि के अनुसार: फूलपुर तहसील क्षेत्र के राजापुर में सोमवार को शार्ट सर्किट हो जाने से लगभग 100 बोझ गेहूँ जलकर राख हो गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी  विजय बहादुर पुत्र जादू सोमवार को ट्रेक्टर. ट्राली पर लादकर लगभग 100 बोझ  गेहूं मड़ाई करने हेतु घर ले आ रहे थे। रास्ते में काफी पुराना व जर्जर विद्युत का तार लटका हुआ था। ट्रैक्टर पर लदा गेंहू विद्युत तार से टच हो गया और शार्ट सर्किट से आग लग गयी और गेहूँ जलने लगा।आनन फानन में ट्रैक्टर को ट्राली से अलग किया गया और गांव वालों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक गेंहू जल चुका था और ट्राली भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना में कोई घायल नही है। जानकारी होने पर 100 नम्बर की पुलिस व हल्का लेखपाल अतुल मिश्र भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही किये। गांव के घनश्याम यादव,जनार्दन,सुबाष चन्द एडवोकेट,दिनेश, राम सहाय यादव,सन्तोष,गुड्डुए आदि ग्राम वासियों ने विद्युत विभाग के सम्बंधित अधिकारियों से मांग किये हैं कि सैकड़ो वर्ष पुराने जर्जर तार को जल्द से जल्द बदला जाय ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।वहीँ  मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायतों भादों में अचानक आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल लगभग 3 बीघा जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह मशक्कत कर आग पर काबू पा सके। तहसील क्षेत्र में गर्मी को देखते हुए आए दिन अगलगी घटना हो रही है जिससे खडी फसल जलकर खाक हो जा रही है इससे किसान को काफी क्षति उठाना पड़ रहा है। वही क्षेत्र के लोग में  घटना को लेकर काफी दहशत फैली हुई है। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भा में मुनीश एवं गुफरान रिजवान के खेत में अचानक आग लग गई। जिससे गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा सके। प्रशाशन द्वारा लेखपाल से जांच कर  रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। दूसरी तरफ पवई में विद्युत् शॉट सर्किट से लगी आग मे श्री राम यादव पुत्र इन्द्र मणि गांव सुम्हाडीह रसुलाबाद सोमवार की दोपहर में आग लग गई घर में रखा समान जलकर राख हो गया जिसमें दो बाइक और 10कुन्तल चावल, 4 कुन्तल गेहूं, 4 बोरी सरसों, 1 बोरी चना तो जल;आ ही  साथ ही  राम यादव भी घायल हो गये। बगल मे श्रीपति यादव की मडाई मे भाग लग गयी  जिसमें 50 बोझ गेहूं और 2 कुन्तल चावल भी जलकर रख हो गया। जहानागंज प्रतिनिधि के अनुसार: जहानागंज क्षेत्र के भुजही गांव में शॉर्ट सर्किट बिजली से लगी आग जिसमें 36 बीघा गेहूं की फसल तथा ट्रैक्टर ट्राली जलकर राख हो गई। क्षेत्र भुजही गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के सिवान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 36 बिगहा फसल राख हो गई जिसमें विनोद सिंह 5 बीघा, फेकू मिश्रा दो बीघा, गुडडू सिंह दसवीगहा का भूषण मास्टर 2 बीघा,अभिमन्यु सिंह एक विगहा,अवधेश चौबे 3 बीघा,रघुवंश सिंह 5 बीघा, राम नवलसिंह चार विगहा,अजय सिंह चार बिगहा तथा उसी दौरान मंगरू सिंह पुत्र स्व. रघुपति सिंह की मशीन उसी सिवान में फसल काट रही थी और ट्रैक्टर टाली सहित खेत में खड़ी थी मशीन तो दूर थी मगर ट्रैक्टर ट्राली आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। आग की लहर देख क्षेत्र के आसपास के गांव के लोग बाल्टी लेकर सिवान में दौड़ पड़े और उनके सहयोग से आग को किसी तरह बुझाया गया सूचना के एक घंटे देर से पहुंचे फायर ब्रिगेड ने भी अपना सहयोग दिया। सूचना पाकर एसडीएम  सदर ने भी मौके का मुआयना किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment