.

.

.

.
.

एसपी के निर्देश पर बैंकों में चला सघन चेकिंग अभियान,संदिग्ध लोग पड़े पुलिस के पाले,हड़कंप

सगड़ी/आजमगढ़:: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर सोमवार को जनपद के समस्त थानाध्यक्षों ने बैंको पर संघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान बैंको के बाहर व अंन्दर संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस ने गंभीर पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया। जीयनपुर कोतवाल मुनीश प्रताप चौहान,एसआई कमलनयन दुबे मय हमराहियों के साथ जीयनपुर इलाहाबाद,यूनियन बैंक,ग्रामीण बैंक,अनजान शहीद ग्रामीण बैंक,चुनवहां में यूनियन बैंक,हरैया में स्टेट बैंक व यूनियन बैंक लालघाट यूनियन बैंक व ग्रामीण बैंक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने बैंक के अंदर आए हुए लोगों से पूछताछ की और नजर आ रहे लोगों से रोककर आने का कारण पूछा गया। वही पूछताछ के दौरान लोगों को निर्देशित किया गया कि बैंक से संबंधित जानकारी किसी को अपरिचित को ना दें। वहीं पर एटीएम बूथों को चेक पुलिस द्वारा किया गया व वहां पर उपस्थित गार्ड को निर्देशित किया गया कि एटीएम बूथ पर एक व्यक्ति ही अंदर प्रवेश करें और किसी भी  अपरिचित व्यक्ति को अपने एटीएम कार्ड या पिन कोड न दें। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर चल रहे सघन बैंक चेकिंग अभियान  से बैंकों पर ग्राहक हतप्रभ दिखे। हड़कंप मचा रहा लोग तरह.तरह की चचार्एं करते रहे। एसआई कमलनयन दुबे ने बैंक में कप्तान बूथों पर लोगों को जागरूक करने के साथ.साथ संदिग्ध वाहनों को बैंक के अंदर व्यक्तियों से विशेष रूप से पूछताछ की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment