आजमगढ़ :: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के में मंगलवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में आई आर्केस्ट्रा पार्टी में चल रहे नृत्य के दौरान दो पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई जिसमे दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों को स्थानीय सीएचसी से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया ग्राम निवासी पतिराज के पुत्र की बारात मंगलवार की शाम स्थानीय घोड़सहना ग्राम निवासी कांता यादव के घर आई थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी के कार्यक्रम की व्यवस्था थी। रात में 01 बजे के लगभग आर्केस्ट्रा पार्टी की धुन पर हो रहे डांस के दौरान दो पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए। मामला जमकर मारपीट होने तक पंहुच गया और इसमें एक पक्ष से राजू यादव (18) पुत्र रामजीत यादव ग्राम नाऊपुर तथा अभिषेक राम (19) पुत्र पंचदेव ग्राम रेवसा कोतवाली क्षेत्र देवगांव के निवासी घायल हो गए । घायलों को आनन-फानन लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक ने दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर घोड़सहना गांव पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बुधवार की दोपहर तक इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी।
Blogger Comment
Facebook Comment