सरायमीर:: आजमगढ़ :: थाना सरायमीर के ग्राम कनैथा मे शादी समारोह में बिजली की सजावट के लिए विद्युत् लाइन खींचने को सीढ़ी पर चढ़े व्यक्ति की हाई टेंशन तार के सम्पर्क में आ जाने से मौत हो गयी वहीँ सीढ़ी पकडे हुए उसके 02 अन्य सहयोगी को भी बिजली का झटका लगा। जानकारी के अनुसार ग्राम कनैठा में एक ब्यक्ति के यहाँ शादी थी बुधवार को दिन मे एक बजे शादी की सजावट की लाइट व लाईन खीचने के लिए पवन 22 पुत्र छोटे लाल निवासी फत्तनपुर थाना सरयमीर सीधी पर चढ़ा था और उसका सम्पर्क 11 हजार वाल्ट के तार से किसी तरह हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी और उसके साथ काम करने वाले सिकन्दर 20 वर्ष पुत्र देवनाथ.निवासी पवई लाडपुर व अशोक कुमार 20 वर्ष,पिता नाम अज्ञात ग्राम कोठियां थाना सरायमीर भी करेन्ट की चपेटे मे आ गये जो की चिकित्सीय मदद के बाद फिलहाल ठीक बताये जा रहे हैं । घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार व गांव वालों की भीड़ थाने पर भीड़़ जमा रही व उसकी माता व परिवार की औरतों का रो,रो कर बुरा हाल था। मृतक यह अपने भाइयो मे तीसरे नम्बर का था। बडे भाई रतन,मदन,छोटा भाई करन है साथ ही तीन बहनें भी है। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। यह हरिजन परिवार अत्यन्त गरीब है और मजदूरी कर के अपना गुजारा करता है । मृतक के भाई रतन की तहरीर पर मुकदमा लिखकर पोस्टमार्टम के लिये लाश को भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment