.

.

.

.
.

तीन किमी मानव श्रृंखला को बीएसए-एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजमगढ़। सर्वशिक्षा अभियान को परवान चढ़ाने के लिए सरायमीर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बैनर तले नंदाव मोड से खरेवा मोड़ सरायमीर तक तीन किमी वृहद मानव श्रृंखला बनाया गया। मुख्य अतिथि बीएसए देवेन्द्र कुमार पांडेय व विशिष्ठ अतिथि एसडीएम निजामाबाद वागीश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंडबाजे की धुन में बच्चों ने आओ मिलकर पढ़े पढ़ाये, आजमगढ़ का मान बढ़ाये व लाखों बच्चे हजारों सपने, एक समाधान सर्वशिक्षा अभियान आदि स्लोगन व झांकी के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। मानव श्रृंखला में शामिल बच्चों का अभिवादन करने के लिए बीएसए व एसडीएम ने पैदल ही बच्चों का हौसला अफजाई किया। 
इस दौरान बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के लिए इतना व्यापक पैमाने पर मानव श्रृंखला बनाना बेहद सराहनीय हैं, एक प्रयास बताता है कि परिषदीय विद्यालय में  कितने तन्मन्यता से शिक्षक अध्ययन कार्य में रूचि ले रहे जो औरों के लिए नजीर हैं। इस अनोखे कार्यक्रम से मुझे प्रेरणा मिली है कि अन्य क्षेत्रों मंे भी इसी प्रकार शिक्षा की लौ जलाकर बच्चों को शिक्षा के मंदिर से जोड़ा जाये। उन्होंने सहायक शिक्षक अभिमन्यु व उनके टीम में शामिल सभी के प्रति विशेष आभार जताया। 
एसडीएम वागीश कुमार ने कहा कि आज सरायमीर प्राथमिक विद्यालय सभी के लिए नजीर है। इस विद्यालय के उत्थान के लिए मैं हरसंभव मदद करूंगा। खंड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर श्रीमती प्रभावती देवी ने भी मानव श्रृंखला की जमकर सराहना किया। मानव श्रृंखला की खास बात रही कि इसमे चिकित्सकों की टीम, पूर्वांचल वेलफेयर, जनहित सेवा संस्थान, प्रयास, स्काउट गाइड, जयगुरूदेव की टीम ने पूरे मनायोग से सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंप सरायमीर अध्यक्ष रामप्रकाश यादव व संचालन संजय पांडेय ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक सहायक अध्यापक अभिमन्यु यादव ने बताया कि बीएसए व समाजसेवी संगठनों की मदद से मानव श्रृंखला को मूर्त रूप दिया गया हैं। उन्होंने मानव श्रृंखला में शामिल परिषदीय एव निजी विद्यालयों के लगभग दो हजार छात्र-छात्रों के प्रति विशेष आभार जताया। 
इस अवसर वसीसिद्दीकी, गुलशन, वासुदेव यादव, जितेन्द्र कुमार, संजय पांडेय, सुरेन्द्र नाथ यादव, साफिया सफीक, मधुकर पाठक, श्यामबिहारी यादव, केदार यादव, लइक अहमद प्रधान, पंकज सिंह, राजेश यादव, रामनरायन यादव, एसओ सरायमीर रामनरेश यादव, दुर्गविजय, सरिता, शशिबाला, ओमप्रकाश, अखिलेश, रंजना प्रजापति, रंजना राय, आशीष कुमार, महाप्रधान पप्पू, बबलू यादव, लकी, नीता कुमारी, संजय कुमार, अशोक यादव सहित आदि मौजूद रहे। 

      
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment