आजमगढ़। ज़िले के कप्तानगंज थाने के एक गांव की छात्रा को गांव का ही 28 वर्षीय युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर सल्फास खिला दिया, जिससे छात्रा की मौत हो गई। मृत छात्रा की मां की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कप्तानगंज थाने के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी 10 वीं कक्षा में पढ़ती थी। गांव का ही 28 वर्षीय युवक उसे अपने प्रेम जाल में इस कदर फंसा दिया कि जहर खाने को मजबूर कर दिया। मंगलवार की रात में छात्रा ने घर पर भोजन बनाई और उसके बाद सोने चली गई। रात लगभग 1 बजे उसे उल्टी होने लगी और रह-रह कर बेहोश होने लगी। इस परिजनों ने उसे आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के माँ की माने तो उसने मरने से पहले बताया था कि गांव के जसवंत राव ने सल्फास खाने के लिए दे दिया था। वह उसके साथ भागने या फिर सल्फास खाने के लिए उसे उकसा रहा था।
मृत किशोरी की मां ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृत किशोरी की मां की तहरीर पर गांव के ही जसवंत राव पुत्र प्रेमचंद्र के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Blogger Comment
Facebook Comment