आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक खेत में पेड़ से लटकता एक युवक का शव पाए जाने पर सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान होने पर परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दीदारगंज थाने के भादो गांव निवासी अफसारूल्लाह 10 माह पूर्व सउदी से घर आया था। शुगर की बीमारी हो जाने पर सउदी न जा कर घर पर ही रह कर खेती-बारी करता था। आज वह घर से निकल कर खेत गया था। शाम खेत में पेड़ से लटकता उसका शव पाया गया। खबर मिलते ही आस-पास के ग्रामीण जुट गए। पेड़ की डाल पर तार बांधा हुआ था। शर्ट से उसके गले में फांसी का फंदा लगा था। सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गयी है

Blogger Comment
Facebook Comment