आजमगढ़ :: बिंद्राबाज़ार :: मोहम्मदपुर ब्लॉक के बिंद्रा बाजार में माइक्रो क्रेडिट बैंक का उद्घाटन बुधवार को बैंक के प्रबंध निदेशक दीपक राय ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रबंध निदेशक दीपक राय मौजूद रहे।
बैंक के उद्घाटन मौके पर बतौर मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे बंध निदेशक दीपक राय ने कहा कि माइक्रो क्रेडिट बैंक खोलने का मुख्य उद्देश्य गांव में गरीब मजदूर किसान को समूह के माध्यम से व्यवसाय के लिए सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराना और उन्हें व्यवसाय के लिए प्रेरित करना है जिससे वह छोटी छोटी निवेश कर व्यवसाय का लाभ उठा सकते हैं यह कंपनी बगैर किसी सामान या जमीन के लोन देती है बल्कि यह समूह के लोगों को विश्वास में रखकर लोन देते हैं वही प्रबंध निदेशक राजेश जे सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य गरीब को व्यापार में लाना और साहूकारी व्यवस्था से मुक्त करना है जिससे हिंदुस्तान में गरीबी खत्म हो। तीसरे प्रबंध निदेशक विजय जायसवाल ने कहा कि यह बैंक उन गरीब मजदूरों की मदद करता है जिनका कोई मदद नहीं चाहता ताकि वह इस समूह के माध्यम से छोटी छोटी बचत कर विकास करे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक विनोद सिंह ,आशुतोष मिश्रा महेश्वर मिश्रा संजय भूषण, आलोक राय बालमुकुंद राय सतीश सिंह मिथलेश यादव रेहान राजू अशरफ बादउजम्मा आरिफ विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Blogger Comment
Facebook Comment