.

फायर ब्रिगेड मॉक ड्रिल, 02 मिनट में लाइफ लाइन हॉस्पिटल से सुरक्षित निकाले गए 700 लोग

आजमगढ़। सावधानी ही दुर्घटना से बचाव है यदि हम छोटी-छोटी बातों पर अमल करें और समय रहते ही लोगों को अक्सर घटने वाली घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए उनसे बचाव के उपाय बताएं तो निश्चित तौर पर हादसों में कमी आएगी उक्त बातें नगर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर पीयूष सिंह अस्पताल में चल रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल के दौरान बतायाI 
नगर के मड़या स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने लगभग 700 से भी अधिक मरीज और उनके परिजनों को बेहद कम समय लेते हुए केवल 2 मिनट में सकुशल हॉस्पिटल से बाहर निकलवाया। एतिहात के तौर पर पहले से ही वहां फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद रही जिसका निर्देशन चीफ फायर ऑफिसर सतेंद्र दुबे और नेतृत्व फायर विभाग सब इंस्पेक्टर बलवीर राम कर रहे थे। जैसे ही अस्पताल में अग्नि सूचक यंत्र बजा एवं कोड रेड एनोउंस हुआ अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में सभी मरीजों को उनके परिजनों सहित बाहर निकलाi हलाकि इस दौरान उन मरीजों को बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं किया गया जो गंभीर रूप से बीमार थे या आईसीयू में भर्ती थे। इस पूरे मामले का नेतृत्व खुद डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह कर रहे थे हालांकि की आग की सूचना पर अगल-बगल के लोग भी हरकत में आ गए लेकिन अस्पताल प्रशासन के कुशल नेतृत्व और फायर ब्रिगेड कर्मियों की मुस्तैदी के चलते कोई भी अप्रिय वारदात नहीं हुई i इस दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारी बलवीर राम ने बताया कि यह मॉक ड्रिल आजमगढ़ जिले के किसी प्राइवेट संस्थान में पहली मॉक ड्रिल है। लाइफ लाइन हॉस्पिटल में उनकी बातों को गंभीरता से लिया और अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत उन्हें अस्पताल में उनकी मौजूदगी में मॉक ड्रिल करवाने की बात कही i जिसके लिए वह दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैंi इस दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने यह भी बताया कि अस्पताल प्रशासन को अग्निशमन विभाग द्वारा पूरे में पूरे नंबर दिए जाएंगे क्योंकि अस्पताल प्रशासन विभाग के नियमों का अक्षर से पालन करता है और इस मॉक ड्रिल के दौरान जो भी उपकरण प्रयोग में में लाए गए हैं वह सभी लाइफ लाइन हॉस्पिटल के हैं  और सबसे बड़ी बात यह है कि वह पूरी तरह से  काम कर रहे हैं मानक में अस्पताल प्रशासन अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई भी कमी नहीं रखी गई हैI
वहीं इस पूरे मॉक ड्रिल प्रदर्शन के बाद डॉ अनूप कुमार सिंह ने कहा कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल अपने स्टाफ मरीज और तीमारदारों के प्रति भी हमेशा गंभीर रहता है जितना अपने प्रति गंभीर और सजग रहता हैI जिस तरह से हॉस्पिटल में अन्य जगहों पर अक्सर घटनाएं घट जाती हैं उनसे बचाव हमारी सुरक्षा और हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए सर्वोपरि है और वह उसके लिए लगातार प्रयास करते रहेंगेI
 मॉक ड्रिल के दौरान लाइफ लाइन हॉस्पिटल के मिथिलेश तिवारी, महेंद्र गुप्ता ,विमलेश कुमार, आमिर ,सुहैल ,मिथलेश यादव ,मुन्ना लाल ,डॉ फहीम, डॉ मुकेश ,डॉ सी दी यादव ,पंकज ,अविनाश ,अपर्वल सहित पूरा अस्पताल प्रशासन मौजूद रहा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment