.

.

.

.
.

बिलरियागंज:: महिला चिकित्सक के अभाव में प्रसूता की मौत पर हंगामा,पुलिस ने कराया शांत

बिलरियागंज/आजमगढ़:: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पर महिला चिकित्सक के अभाव् में प्रसूता की मौत हो गयी। पहले तो मेडिकल स्टाफ ने उसे रेफर कर एम्बुलेंस पर लाद दिया लेकिन मौत हो चुकने की जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर बिलरियागंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम करवाने के बजाय दबाव बना कर उन्हें वापस घर भेज दिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के फरीदपुर केवटहिया गांव निवासनी मृतका सुखिया 25 पत्नी राजकरन शनिवार को परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर लगभग बारह बजे भर्ती कराया। मृतका के भाई जगदीश निवासी भगतपुर बिलरियागंज ने आरोप लगाया कि रात को लगभग दो बजे सुखिया की मौत हो गई। जिस पर अस्पताल के लोगों ने आनन फानन में एम्बुलेंस पर लाद कर रेफर कर दिया। परिजनों ने मृतका को एम्बुलेंस से उतार लिया और लापरवाही का आरोप लगा हंगामा कर दिया । अस्पताल के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दबाव बना कर लाश को घर भेजवा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि मरीज को शाम सात बजे रेफर किया जा रहा था, लेकिन साथ आई महिलाओं के कहने पर रोका गया। अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ शिल्पी आनंद अवकाश पर हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment