.

.

.

.
.

कैफियात एक्सप्रेस में फिर चिंगारी उठी ,यात्रियों में मचा हड़कंप

जनपद में एक सप्ताह के अंन्दर हुई दूसरी बार हुई इस तरह की घटना 
अम्बारी/आजमगढ़:: फुलपुर कोतवाली के हाजीपुर डगरा पर कैफियात एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 2226 के पहिया में रविवार को धुंआ उठने एवं चिंगारी फेंकने की जानकारी होते ही फुलपुर कोतवाली के हाजीपुर डगरा आउटर के पास खड़ी कर दी गयी । करीब एक घण्टे बाद दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई। दिल्ली जाते समय इसी कैफियात ट्रेन में शुक्रवार को भी जेनरेटर यान के पिछले पहिये के पास धुंआ से उठा था जो आज दिल्ली से वापस आजमगढ़ आ रही थी। रविवार को एक बार फिर धुंआ एवं चिंगारी निकलने से लोगो व यात्रिायों में अफरातफरी मच गयी। लेकिन स्टेशन मास्टर की सतर्कता से बड़ा हादसा होते होते बच गया। दिल्ली से आजमगढ़ वापस आते समय कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन फुलपुर कोतवाली के खानजहाँपुर हाल्ट गेट नम्बर 67 सी पर पहुचते ही गेट मैन सिंहासन सिंह ने धुंआ उठते देख लिया और दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार को तत्काल सूचना दिया। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने तत्काल ने बीएचएस के माध्यम से ड्राइबर एवं गार्ड को घटना की जानकारी दी । 10::40 पर ड्राइबर ने होम सिंग्नल हाजीपुर डगरा के पास लाकर रोक दिया। गार्ड के बगल जेनरेटर यान 09870 के चक्कों में आग और धुंआ देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया। स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने तत्काल पुलिस एवं गांव के लोगो को घटना के बारे बताया तो लोग दौड़ पड़े उधर गार्ड वीवी राम और ड्राइबर ने कैरेज विभाग के फायर स्टिंगर्स,धूल,पानी के माध्यम से आग को बुझाया गया। गेट मैन और स्टेशन मास्टर की सूझ बूझ से बड़ी घटना होने से यात्री बालबाल बच गए। एक घंटे बाद 11.40 पर कैफियात एक्सप्रेस को आजमगढ़ के लिए छोडी गई। अगर इस कैफियात एक्सप्रेस में शुक्रवार को ही इस कमी को दूर कर लिया जाता तो वापस आ रही कैफियात एक्सप्रेस में दूसरी बार इस ढंग से पहिया में धुंआ और चिंगारी की शिकायत से बचा जा सकता था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment