आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में स्कोलेस्टिक द्वारा तीन दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित आजमगढ़। रानी की सराय बाजार के पास स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला चेक पोस्ट के प्रांगण में पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस पुस्तक मेले का शुभारम्भ विद्यालय के सह प्रबंधक मो.नोमान ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या हुमा वसीम, उप प्रधानाचार्य संदीप राय,संयोजिका ऋचा मिश्रा एवं समस्त अध्यापिका एवं अध्यापक गण उपस्थित थे। यह पुस्तक मेला तीन दिवसीय है जो 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा। इस पुस्तक मेले का उद्देश्य छात्र छात्राओं में स्वाध्याय की रूचि उत्पन्न करना है। इस अवसर वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा की ज्ञान प्राप्ति के दो मार्ग है एक तो सत्संगति से प्राप्त होता है दूसरा सवाध्याय से, पुस्तके एकांत की सहचरी हैं,वे हमारी मित्र हैं जो बदले में हमसे कुछ नही चाहती बल्कि हमें शिक्षा प्रदान कर हमारे जीवन को सवारने का कार्य करती हैं ये हमें साहस और धैर्य के साथ-साथ अज्ञानता से ज्ञान की तरफ एवं अमृत की तरफ प्राण शक्ति प्रदान करती है। पुस्तके हमारे लिए अमूल्य निधि है। हमारी संस्कृति की विरासत को बनाये रखने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके अलावा पुस्तके हमारे चरित्र निर्माण का सर्वोत्तम साधन भी है। पुस्तके राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के निर्माण में महत्वपूर्ण संबल भी है। समस्त अभिभावकों से विनम्र निवेदन है कि वे विद्यालय परिसर में उपस्थित होकर विद्यालय में आयोजित पुस्तकीय मेले को सार्थकता प्रदान करे।
Blogger Comment
Facebook Comment