आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के समीप रविवार की शाम पिकअप और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में घायल बाइक सवार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहानागंज थाना क्षेत्र के चकवल ग्राम निवासी 50 वर्षीय जीयालाल पुत्र स्व. कल्पनाथ रविवार की शाम स्थानीय बाजार से अपने घर लौट रहे थे। देर शाम करीब करनपुर गांव के समीप उनकी बाइक में सामने से आ रहे पिकअप ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार जियालाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल से रेफर कर दिए जाने पर घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment