अम्बेडकर नगर जनपद से आई अग्नि शमन टीम,करीब नौ घंटे में बुझी आग,लाखों की क्षति
आजमगढ़। अतरौलिया कस्बा के व्यापारी अजय गुप्ता के मकान में हुई अगलगी की घटना कीं सूचना के बाद करीब 01 घंटे मेंअग्नि शमन टीम पहुंची जिससें स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त था। पहला वाहन पहुंचा तो उसमें पानी कम था,दूसरी वाहन पंहुचा तो उसका रेगुलेटर कार्य नही कर रहा था। जब तीसरा वाहन पंहुचा तो आग बुझाने का काम सही ढंग से शुरू हुआ । वही पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर से कई वाहन अग्नि शमन दल के व दो जेसीबी मशीन बुलाई गई साथ ही नगंर पचांयत,हाईवे पर हो रहे निमार्ण में लगी टेंकर को भी आग बुझाने में लगाया गया। जेसीबी से चारो तरफ के रोशन दान को तोड़ कर आग पर काबू पाया गया। शाम छ बजे तक आग पूरी से बुझ गयी । अगलगी की घटना में करीब पांच किलों मीटर तक काले धुंए बादल पर छाएं नजर आ रहे थे। लोगो को पता चला कि कस्बा व्यापारी अजय गुप्ता के घर में आग लग गई थी तो भाग कर मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड टीम की मदद से करीब शाम छह बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस दौरान लाखो की क्षति बताई जा रही है।
परिजनों का नही थम रहा आसूं व्यापारी अजय गुप्ता की आग की चपेट में आने से हुई मौत से परिजन के आसूं नही थम रहे थे। अजय अपने बच्चों आकाश, कृष्ण व पत्नी अनुराधा को आग से बचा कर उन्हे घर से बाहर किया और दूसरी बार पुन तीसरी मंजिल पर गया तभी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससें अजय बाहर नही निकल पाया और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन व रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था।
प्रशासन व विधायक ने लिया घटनाक्रम की जानकारी अतरौलिया कस्बे में हुई अगलगी की घटना में व्यापारी की मौत पर कस्बे में मातम छा गया। जो जिधर से सुना वो मौके की तरफ भाग निकाला। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय सपा विधायक डा.संग्राम यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लिया। विधायक ने प्रशसान से मदद की बात कही। विधायक ने कहा हम इस दुख के घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है जो भी मदद होगी उसे पूरा किया जायेगा। वही मौके पर पहुंचे डीएम शिवाकांत द्विवेदी,एसपी अजय साहनी,एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह,एसडीएम सहित कई अधिकारी व कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी लिया। साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Blogger Comment
Facebook Comment