.

.

.

.
.

देवगांव : संदिग्ध पारिस्तिथियों में लगी आग , 6 पशु मरे

लालगंज:: आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव बहादुरपुर मे संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को साढ़े बारह बजे दोपहर को कई मंडइयों मे लगी आग मे तीन लोगों की आवासीय मंडई जलकर पूरी तरह समाप्त हो गई तथा बगल के खेत मे मड़ाई के लिए रखा गया डेढ़ सौ बोझ गेहूं जलकर भस्म हो गया। तीन साइकिल तथा एक ग्लैमर बाइक व आवासीय परिसर में बांधे गए 6 पशुओं की भी इस आग में झुलसकर मृत्यु हो गयी तथा एक पशु भी आंशिक रूप से झुलस गया। तीन लोग भी आग बुझाने में मामूली रुप से जल गये।
बड़ेगांव बहादुरपुर निवासी इंदल चैहान, मान सिंह चैहान, टेरीवीर चैहान पुत्रगण स्वर्गीय रामबली चैहान निवासी बड़ेगांव बहादुरपुर की अलग अलग तीन मंडइयों मे गुरुवार को अचानक साढ़े 12 बजे दोपहर के करीब आग लग गई तथा टेरीवीर जितेंद्र चैहान तथा बालदेवी पत्नी स्वर्गीय मान सिंह का मंडई रूपी आशियाना जलकर खाक हो गया। परिजनों के अनुसार जो कपड़ा पहने थे वही उनके तन पर अब शेष बचा है। शेष सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। टेरीवीर के घर किसी परिचित की रखी गई ग्लैमर बाइक, तीन साइकिल, खाद्यान्न गेहूं चावल सरसों चना मटर आदि के साथ कपड़े आदि जलकर पूरी तरह राख हो गए। जबकि इनकी दो दुधारू गाय भी जलकर मर गईं।
इसी प्रकार इंदल की दो भैंसे तथा एक पड़िया झुलसकर मर गई। साथ ही इंदल की मंडई में एक साइकिल, एक ठेला, चारपाई, अनाज जलकर खाक होगये। 20 बोरी सीमेंट (जो कॉलोनी बनवाने के लिए रखी गई थी) भी पूरी तरह खराब हो गई। भाडे पर लायी गयी 100 बल्ली और 600 के करीब पटरा भी कालोनी बनवाने के लिए लाया गया पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इनका बना शौचालय भी ध्वस्त हो गया।
बाला देवी पत्नी स्वर्गीय मान सिंह की दो मंडई में रखे बिस्तर चारपाई खाद्यान्न कपड़ा जलकर राख हो गये। इस आग की चपेट में आकर एक साइकिल भी जल गई। जबकि कालोनी बनाने के लिए इनके द्वारा लायी गयी 20 बल्ली व डेढ़ सौ पटरा भी जलकर नष्ट हो गये। उसकी सास लक्ष्मीना आग बुझाने के प्रयास में आंशिक रूप से तथा बासमती पत्नी जीतेंद्र व रामफली चैहान पुत्र स्वर्गीय सितई भी आंशिक रूप से जल गये।
इन घरों से कुछ दूर मड़ाई के लिए काटकर एकत्र करके रखा गया सकलू पुत्र स्वर्गीय राम नरेश चैहान का डेढ़ सौ बोझ गेहूं भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। शांति देवी पत्नी प्यारेलाल का चार रूम का सीमेंट सीट तड़क कर फट गया जबकि पानी से आग बुझाने के प्रयास में इनके खाद्यान्न आदि भींग कर खराब हो गए।
आग इतना विकराल रुप धारण कर चुकी थी कि घर से कुछ दूर पर आम का पेड़ भी झुलस गया।
ग्रामीणों के अनुसार गांव वालों ने नहर से इंजन चला कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया परन्तु तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी सूचना के घंटों बाद पहुंची। घटना की जानकारी होने पर तहसीलदार लालगंज मौके पर गए तथा स्थानीय लेखपाल संजय से सर्वे रिपोर्ट बनाने को कहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment