.

.

.

.
.

दंगे के आरोपी एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष कलीम जामई के खिलाफ दर्ज हुए दो और मामले

आजमगढ़:: सरायमीर कस्बे में बीते 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ की गयी अभद्र धार्मिक टिप्पणी से नाराज लोगों द्वारा स्थानीय थाने पर पथराव के साथ तोड़-फोड़ भी की गयी। आरोपी युवक के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की मांग को लेकर उग्र हुए वर्ग विशेष के लोगों ने सरायमीर कस्बे में जमकर उत्पात मचाया।
पुलिस व पब्लिक पर हमला करने की वजह से क्षेत्र में घंटों आतंक का माहौल कायम रहा। उपद्रवियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के साथ ही हवाई फायरिंग का सहारा लिया गया। इसके बाद किसी तरह स्थिति काबू में हुई। इस मामले में एआईएमआईएम पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम जामई सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ सरायमीर थाने में पुलिस व पब्लिक पर हमला करने तथा लूटपाट करने के आरोप में दो मामले पंजीकृत किये गये। आरोपियों के खिलाफ रविवार को पत्रकारिता से जुड़े राजापुर सिकरौर ग्राम निवासी अबुल बसर ने हमला कर घायल करने तथा बाइक क्षतिग्रस्त कर देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करायी। इसी क्रम में सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने स्थानीय कोरौली खुर्द ग्राम निवासी कलीम जामई पुत्र अब्दुल अजीज के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ शब्द पोस्ट कर एक वर्ग विशेष को भड़काने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करायी है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment