.

जीयनपुर :: संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक ने फांसी लगा की आत्महत्या,सुसाइड नोट बरामद


कहीं आत्महत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण तो नहीं?,मुकदमा दर्ज कर जांच जारी
सगड़ी/आजमगढ़:: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसोना गांव निवासी एक नवयुवक ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट उसके पाकेट से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। वही ग्रामीणों में तरह.तरह की चर्चा होती रही, आत्म हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस भी उलझी रही। जानकारी के अनुसार मृत रामराज 20 पुत्र शिवशंकर ने गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे अपने घर पर कमरे को अंदर से बंद कर साड़ी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। छोटी बहन राइमा द्वारा दरवाजा खटखटाने उपरांत दरवाजा न खोलने पर परिवार के अन्य सदस्यों को बताया जो कि उस समय खेत में कटाई हेतु गए हुए थे। जिस पर परिवार व गांव के सदस्य जुटे और दरवाजे को तोड़ कर देखा तो रामराज का शव लटका हुआ था। परिजन द्वारा जीयनपुर पुलिस को सूचित किया गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया अवलोकन कर मृतक के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के पिता शिव शंकर द्वारा तहरीर लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों में मृतक रामराज को लेकर तरह.तरह की चचार्एं हो रही। परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामराज दो दिन पूर्व दिल्ली अपने मित्र से मिलने हेतु गया हुआ था उसके वापस आने के उपरांत मित्र अजय के पिता राजेंद्र व उसके पुत्र की उससे झड़प हुई थी। मृतक रामराज अपने चार भाई व बहनों में दूसरे नंबर पर था बड़ा भाई धर्मराज जिसकी शादी हो चुकी है। उसके उपरांत महिमा, राजपाल,अंकित,राइमा हैं जो अविवाहित हैं। घटना के बाद उसकी माता लालबच्ची व बहनों का रो रो कर बुरा हाल था। पिता भी रो.रो कर सदमे में थे और बार.बार कह रहे थे की मेरा बेटा इंटर पास कर के पुलिस बनना चाह रहा था। जिस हेतु उसने आवेदन फॉर्म भी भरा था । वहीं पुलिस द्वारा पिता की तहरीर पर राजेंद्र पुत्र रामबली व उसके दोनों पुत्र अजय व प्रमोद पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस मिले सोसाइड नोट के आधार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि देखना है कि पुलिस जांच में घटना की सच्चाई क्या है यह जांच के बाद ही पूरा घटना की सच्चाई सामने आएगी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment