तहबरपुर/आजमगढ़: थाना क्षेत्र के मद्वसिया गांव के पास गुरूवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 65 वर्षीय बाइक सवार मुनीम की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाचं पड़ताल कर शव का पंचनामा बनाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार मद्वसिया गांव निवासी मृत सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र स्व.हरिहर राय गुरूवार की सुबह बाइक से शहर में आ रहे थे कि जैसे ही गांव से बाहर सड़क पर पहुंचे ही थे कि तभी ट्रैक्ट्रर से पास लेते समय संदिग्घ परिस्थितियों में गिर गये। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उन्हे उठाया तभी वह अचानक गिर गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगो ने घटना की सूचना परिजन को दी। मौके पर पहुंचे परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने ट्रैक्ट्रर स्वामी को थाने बुलाया और जांच पड़ताल में जुट गये। इस दौरान परिजन ने कोई तहरीर नही दी और दोनो पक्षों में सुलह हो गयी। मृत के पास कोई संतान नही थी वह चार भाईयों में सबसे छोटे थे। शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहां वर्षो से मुनीम का कार्य करते थे। गुरूवार को शहर आ रहे थे कि तभी उनकी मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment