आज़मगढ़ : नवागत डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत कर जनपद और शहर की वर्तमान हालत और समस्याओं पर चर्चा की । सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने अपना परिचय देते हुए बताया की चित्रकूट जनपद के जिलाधिकारी रहते हुए उनका स्थानांतरण इसी पद पर आजमगढ़ के डीएम के रूप में हुआ है। पदभार ग्रहण करने वाले 2009 बैच के आईएएस अधिकारी ने पत्रकारों से बेहद आत्मीय और बेबाक अंदाज में बातचीत कर सभी ज्वलंत मुद्दों की जानकारी ली । मूलरूप से जौनपुर जिले के मूल निवासी श्री द्विवेदी ने स्पष्ट कर दिया कि शासन की प्राथमिकताएं ही उनकी प्राथमिकताएं हैं। जनपद में ओडीएफ अभियान को गति देने और 2 अक्टूबर 2018 तक जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिले को ओडीएफ करने के लिए उन्होंने आम लोगों को मानसिक रूप से तैयार करने की जहां आवश्यकता बताई वहीं नगर के कूड़े की समस्या, नालों की साफ़ सफाई, सीवर लाइन के कार्य को भी 31 मार्च के बाद प्रमुखता से ध्यान दिए जाने की बात कही। बैठक में रोडवेज विभाग द्वारा नया परिसर बन जाने के बाद भी सडकों पर बसों को अव्यवस्थित ढंग से खड़ा करने की बात पर उन्होंने स्पस्ट कहा की जो भी जगह निर्धारित है वहीँ यह कार्य होना चाहिए और वो इसके लिए निगम अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला और महिला अस्पताल के साथ ही जनपद की स्वास्थ्य विभाग पर उनकी नज़र हमेशा रहेगी। उन्होंने आश्वाशन दिया की अब सभी कार्य होंगे और सभी काम भर्ष्टाचार मुक्त होंगे। नगर की सडकों और चौराहों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के बाबत उन्होंने कहा की पूर्व जिलाधिकारियों का अनुसरण कर इस पर कार्य अवश्य किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment