आजमगढ़ :: सूत्रधार संस्थान का तेरहवां रंग महोत्सव 24 मार्च से होगा। महोत्सव में मशहूर थियेटर आर्टिस्ट व बालीवुड कलाकार गोविन्द नामदेव मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इस वर्ष आरंगम पूर्वांचल पर केंद्रित रहेगा। महोत्सव की संयोजक रंगकर्मी ममता पंडित ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव में इलाहाबाद के डॉ. विधु खरे के निर्देशन में चरवाहे की औरत, गोरखपुर के अजित प्रताप सिंह के निर्देशन में ममता, बस्ती से विजित सिंह नवोन्मेष के निर्देशन में मुसाफिर किस्सेवाला बनारस से व्योमेश शुक्ल के निर्देशन में जयशंकर प्रसाद कृत कामायनी व सुमित श्रीवास्तव के निर्देशन में अवरुद्ध जैसे नाटकों का मंचन होगा। इसके अलावा पूर्वाचल की लोक संस्कृति कला आदि पर विचार व्याख्यान आदि का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सूत्रधार सम्मान से प्रसिद्ध रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता गोविन्द नामदेव को सम्मानित किया जाएगा। 24 मार्च को शारदा टाकीज में शाम पांच बजे उद्घाटन होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment