.

मऊ ::भीड़ के सामने अजगर ने सपेरे का गला कसा,अस्पताल में हुई मौत



मऊ :: सांप के साथ खिलवाड़ करना एक सपेरे को काफी महंगा साबित हुआ और उसे अपनी जान गवानी पड़ी । भीड़-भाड़ वाले इलाके में तमाशा दिखा रहे सपेरे का गाला अजगर ने इस कदर कसा कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उसके नाक-कान से खून और मुंह से निकलते झाग को देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।
हुआ यूं कि मोहम्मदाबाद गोहना के पास अतरारी चुंगी चौराहे पर एक सपेरा अपने गले में अजगर सांप के बच्चे को लटकाकर भीड़ को आकर्षित कर रहा था। यही नहीं वह अपनी झोली से जड़ी-बूटी निकालकर सांप को सुंघा-सुंघाकर उपस्थित भीड़ को यह बताने की कोशिश कर रहा था कि सांप पर जड़ी का असर काफी प्रभावी है। अभी यह सबकुछ चल ही रहा था कि अचानक इसी बीच सांप ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दियाऔर सपेरे को ही अपना शिकार बनाने के लिए व्याकुल हो उठा। भरी भीड़ के सामने सांप ने सपेरे के गले को इस कदर कसा कि सपेरा वहीं पर गिर कर बेहोश हो गया। बाद में स्थिति को भांपते हुए लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी और सपेरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर सांप सपेरे का गला छोड़ अपनी टोकरी में कुंडली मार जा बैठा। किसी ने हिम्मत कर टोकरी का ढक्कन बंद कर दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment