तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर शिक्षा देने के लिए सनबीम स्कूल कृतसंकल्प है -रमा साव आज़मगढ़ :: सनबीम ग्रुप द्वारा संचालित स्कूलों का एप्रेसियेशन कांफ्रेंस (प्रशंसा संगम समारोह) का आयोजन बुधवार को वाराणसी शहर के लहरतारा में आयोजित किया गया, जिसमें सनबीम स्कूल आज़मगढ़ को अपनी योग्यता के सापेक्ष सत्र 2017-18 में तीन सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार से नवाजा गया । ये पुरस्कार सनबीम स्कूल आज़मगढ़ को दिया गया । सनबीम एडुसर्व ग्रुप वाराणसी ने सनबीम स्कूल आज़मगढ़ को बेस्ट टेक्नोलॉजी यूज ,बेस्ट ट्रांसपोटेशन सिस्टम ,बेस्ट सिक्युरिटी सिस्टम, के लिए ये अवार्ड दिया । इसके अलावा बेस्ट टीचर परफार्मेंस का अवार्ड मनोज कुमार पांडेय व बेस्ट डांस परफार्मेंस का भी अवार्ड दिया गया । बता दें कि प्रतिवर्ष सनबीम एडुसर्व ग्रुप वाराणसी द्वारा शिक्षा एवं छात्रों के सर्वागीण विकास के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु यह पुरस्कार दिया जाता हैं। कुल पांच अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता श्रीमती रमा साव ने कहा की बेहतर शिक्षा देने के लिए सनबीम स्कूल आज़मगढ़ पूरी तरह कृतसंकल्प है । टेक्नालाजी का दौर है इसलिए उसका बेहतर इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया और आगे भी दिया जाएगा । अभिभावक अपने बच्चे को बेहतर संस्कार,शिक्षा,और सुरक्षा की दृष्टि से हमारे भरोसे स्कूल में भेजता है इसलिए घर से उसे स्कूल तक आने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर जीपीएस सिस्टम,प्रत्येक स्कूल वाहन में आर ओ फिल्टर वाटर की व्यवस्था की गई है जिसकी निगरानी स्कूल प्रशासन निरंतर करता रहता है । स्कूल प्रशासन बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा सुयोग्य शिक्षको की टीम के साथ कार्य करता है । इतने बड़े एजुकेशनल ग्रुप ने सनबीम स्कूल आज़मगढ़ को तीन अवार्ड दिया है ।उन्होंने कहा कि आगे उनका प्रयास होगा कि विद्यालय को सभी क्षेत्रों में अवार्ड मिले । श्री गुप्ता ने प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव सहित पूरी टीम को बधाई दी । वाराणसी में आयोजित इस समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ,समन्वयक वंश गोपाल सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment