.

फूलपुर:: अधेड़ ने पेड़ पर लगाई फांसी,परिजन में मचा कोहराम

फूलपुर/आजमगढ़:: कोतवाली क्षेत्र के चमराडीह गांव के पास नहर के सामने बागीचे में गुरुवार को आर्थिक तंगी और बीमारी से आजिज आकर अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह गांव से कुछ दूर स्थित बगीचे में पेड़ से लटकती अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनो ने शव को उतार कर पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है की वह रात में खाना खाकर दरवाजे के सामने सोया था। वह जिस चारपाई पर सोया था उसकी रस्सी से ही उसने फाँसी लगाई है । पुलिस ले शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमराडीह गांव निवासी मृत अशफाक अहमद 50 पुत्र मुख़्तार अपने लड़को से अलग पत्नी के साथ घर पर रहता था उसके लड़के बाहर रहते है। दो लड़कियों में एक का विवाह हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार वह वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था। लड़को के अलग रहने से आर्थिक तंगी भी थी। अशफाक बुधवार की रात को खाना खाने के बाद बाहर घर के सामने सो गया । सुबह नहर के किनारे से जा रहे आॅटो चालक ने आम के पेड़ पर लटकती लाश को देखा इसके बाद वहां ग्रामीणा की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment