.

जहानागंज:: बच्चों के विवाद में चली गोली,महिला सहित दो घायल,मुकदमा दर्ज

जहानागंज/आजमगढ़:: थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में बुधवार की देर शाम को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और मारपीट के दौरान गोली भी चली और गोली लगने से दो लोग घायल हुए हैं । घायलों को परिजन ने आनन फानन में उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन ने एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही हे। वही परिजन ने हमलावरों के विरूद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में बुधवार की देर शाम को दो परिवार के बच्चों में किसी बात को लेकर झगडा हो गया बच्चों के झगड़े को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट के बाद गोली चलने लगी। इस दौरान मानकी सिंहं 55 पत्नी रामधारी सिंह के जबड़े में गोली लगी और अमित सिंह 25 पुत्र माकंर्डेय सिंह के पेट में गोली लगी। गोली लगने से दोनो अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन ने लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही थाने पर मारकंडेय सिंह के द्वारा तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने 3 लोगों को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें प्रमोद सिंह टाइगर पुत्र जगन्नाथ सिंह, सचिन पुत्र प्रमोद सिंह,संतोष सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह शामिल है। इनको धारा 354,307,504 और अन्य धाराओं के साथ इनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अंगद तिवारी ने बताया कि ने फरोपी फरार है जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध लोगोंके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment