आजमगढ़:: बीएसए कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ कर्मचारी पर अनियमिता,भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए हिन्दु युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपकर सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत सरकारी मद के दुरूपयोग की जांच कराने सहित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया । आरोप लगाया है कि बीएसए दफ्तर में तैनात एक वरिष्ठ कर्मचारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2017.18 में सामग्रियों के खरीद के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा। हालत है कि जिस ट्रैक सूट का दाम पिछले वित्तीय वर्ष में 540 था उसका दाम इस बार 790 रुपए दिखाकर भुगतान करा लिया गया। यहीं नहीं, खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति में भी दैनिक सामग्रियों के दाम बाजार मूल्य से दुगने दिखाकर अनियमिता जारी हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि विभाग में जारी भष्ट्राचार की गहन जांच हो और कार्यवाई की जाय ।
Blogger Comment
Facebook Comment