.

बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन:: 'सुर है न ताल है, जिंदगी बेहाल है। गुरू जी कृपा करें जिंदगी का सवाल है'

उत्तर पुस्तिका में निराश परीक्षार्थियों ने उड़ेल दिया दिल का दर्द 

आजमगढ़ :: एक तरफ जहाँ सीएम योगी की कड़ाई के चलते रेकॉर्ड तोड़ संख्या में छात्रों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी वहीँ जो परीक्षा में बैठने का साहस कर भी लिए उनमे कुछ ने कॉपियों में अपने दिल का दर्द ही उड़ेल दिया। यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को नए-नए अनुभव हो रहें हैं। इस बार कापियों जांचने के दौरान नोट तो निकल ही रहें हैं साथ ही प्रश्नों के उत्तर में शेर-शायरी लिखी नजर आ रही हैं। इसके अलावा कई कापियों में दुहाई देकर पास करने की अपील की गई। बनारस में एक मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षक ने जांचने के लिए कॉपी खोली तो कुछ इस तरह पास करने के लिए निवेदन किया गया। ‘प्लीज हेल्प मी मैम, मुझे पास कर दीजिए। मेरे लिए नहीं मेरी मां के लिए। उन्हें शुगर है। मैं फेल हो गई तो उन्हें सदमा लग जाएगा। फेल होने के ताने से अच्छा है कि मैं मर जाऊं। आगे लिखा कि आपने पास कर दिया तो मुझे अच्छी नौकरी मिल जाएगी और मैं अपने परिवार की देखभाल कर सकूंगी। अब फैसला आपका है जो भी होगा मुझे मंजूर होगा...’। यूपी बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवाल का जवाब लिखने की बजाय विनती भरा पत्र लिखा है एक छात्रा ने। उसने परीक्षक से गुहार लगाई है कि उसे पास कर दिया जाए। ये तो महज एक उदाहरण है। यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन में ऐसे कई विनती भरे पत्र मिल रहे हैं। न सिर्फ पत्र बल्कि कई मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को कापी जांचते वक्त पैसे भी मिल रहे हैं। किसी कापी से पचास रुपये तो किसी से सौ और दो सौ रुपये तक निकल रहे हैं। परीक्षकों की मानें तो परीक्षार्थियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। वहीं आजमगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट की एक कापी में जहां सौ रुपये के नोट नत्थी मिले तो वहीं एक कापी में परीक्षार्थी ने पास करने की अपील के साथ खूबसूरत सी शायरी भी लिखी हुई थी। एक छात्र ने लिखा कि ‘सुर है न ताल है, जिंदगी बेहाल है। गुरू जी कृपा करें जिंदगी का सवाल है।’ वहीं एक छात्रा की कापी में तो मार्मिक अपील के साथ पत्र लिखा हुआ मिला। छात्रा ने लिखा था ‘जीजा जी की मौत हो जाने से पढ़ाई नहीं कर सकी, गुरू जी पास कर दीजिएगा।’  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment