आजमगढ़ ::शुक्रवार को शहीद दिवस के अवसर पर कुंवर सिंह उद्यान में योगाचार्य देव विजय यादव के सानिध्य में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। योग महोत्सव का शुभारंभ भारत स्वाभिमान के मंडल प्रभारी अरूण यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ के बाद योग महोत्सव में हिस्सा लिए हुए लोगों को योगाचार्य देव विजय यादव द्वारा योग में सूर्यनमस्कार, दंड बैठक सहित सभी आठ प्राणायामों का विस्तृत अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान उन्होंने बताया कि 15 मई को स्वामी रामदेव का आगमन जनपद में होने वाला है उन के सानिध्य में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन होगा। 16 17 व 18 मई जिसे लेकर योग महोत्सव मनाने का उद्देश्य है कि लोगों को योग के प्रति जागरुक करना जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वामी रामदेव जी के सानिध्य में होने वाले योग शिविर में भाग ले सकें योगाभ्यास के बाद शहीद दिवस के अवसर पर योग जागरण यात्रा निकाली गई। जागरण यात्रा कुंवर सिंह उद्यान से चलकर नगर पालिका कलेक्ट्री होते हुए रैदोपुर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास पहुंची जहां पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। इस दौरान जय प्रकाश यादव लौटू मौर्य जय श्री यादव राजबहादुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment