.

जागो युवा सेवा संस्थान ने अमर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि




लोगों में फल व दूध वितरित कर नशे से दूर रहने का किया आग्रह
आजमगढ़:: शहीद दिवस पर जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा देश के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव राजगुरू को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गयी। जहां एक दिन पूर्व देरशाम जहां कैंडिल मार्च निकाला गया वहीं शहीदी दिवस पर अमन रावत के नेतृत्व में नगर के चौक पर फल और दूध वितरित किया गया।
इस दौरान जेवाईएसएस के संयोजक विनीत सिंह रीशू ने कहा कि भारत की आजादी के सूत्रधार रहे भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू द्वारा अंग्रेजों की जमीन को इतनी गर्म कर दिया था वे देश छोड़ने को विवश हो गये। इसी खलबली में अंग्रेजों द्वारा तीनों शूरवीरों को फांसी दे दिया गया। भगत सिंह ने शहादत देकर पूरे देशवासियों में आजादी की चेतना फूंक दिया तब जाकर अंग्रेज भारत छोड़ने को मजबूर हुए। जेवाईएसएस द्वारा आज़मगढ़ नगर चैक स्थित देवी जी के मंदिर के समीप श्रद्धांजलि दिया गया। हमारे समाज व राष्ट्र का विकाश तभी हो सकता हैं जब युवा अपनी सहभागिता देश के लिए दर्ज करें। 
पवन सिंह ने कहा कि आज भारत में जिस तरह नशे की गिरफ्त में युवा है उन्हें भगत सिंह जैसे शूरवीर क्रांतिकारी से सीख लेनी होगी कि वे नशा छोड़कर घर जोड़ने का काम करें ताकि देश के युवाओं के जरिये देश प्रगति के पथ पर अग्रसरित रहे इसीलिए हमने फल और दूध का वितरण किया है।
अमन रावत ने कहा कि देश के वीर शहीदों ने अच्छे समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी लेकिन आज युवा राष्ट्र भक्ति छोड़ नशे की तरफ अग्रसर है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हम प्रण लेते है कि युवाओं को जगाकर हम नये भारत निर्माण का संकल्प लेते है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक सिंह व संचालन आलोक सिंह ने किया।
इस अवसर पर आलोक सिंह, नीतीश दुबे, अश्वनी सिंह, अमन रावत, ऋषभ राय हनुमान, अश्वनी पांडेय, ऋषभ पांडेय, यूसुफ पठान, अमन मोदी, सौरभ सिंह, नन्दलाल चैहान सहित आदि मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment