.

जन्म दिवस पर डॉ लोहिया के साथ ही सपा नेताओं ने शहीदों को भी दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़ :: प्रसिद्ध समाजवादी नेता ,चिंतक ,विचारक डा0 रामनोहर लोहिया के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी नेताओं ने उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में स0पा0 कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर जहां समाजवाद के पुरोधा डा0लोहिया का जन्मदिन मनाया गया वहीं देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान् स्वतंत्रता सेनानी शहीदे आजम भगत सिंह ,राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर वीर सपूतों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया ।
इस अवसर पर स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने डा0लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह समतामूलक समाज के पक्षधर थे और समाज में जाति ,धर्म ,लिंग के आधार पर व्याप्त असमानता के प्रबल विरोधी थे। श्री यादव ने कहा कि डा0लोहिया हिन्दू-मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सर्वधर्म समभाव पर आधारित समाज के पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक आधार पर असहिष्णुता फैला कर वोट की खेती करने वालों के खिलाफ एकजुट होने में डा0लोहिया के विचार और सिद्धान्त प्रेरणादायी हैं। श्री यादव ने शहीदे आजम भगत सिह ,राजगुरू ,सुखदेव की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि वीर सपूतों ने जिस समाजवादी व्यवस्था की स्थापना के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया और प्राण न्यौछावर कर दिया ,नौजवानों का कर्तव्य है कि उनके बताये रास्ते पर चल कर नये समाज की संरचना करें।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव, कमला प्रसाद यादव पूर्व एम0एल0सी0, हरिप्रसाद दूबे, राजाराम सिंह, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, राजनरायन यादव, शिवनारायन सिंह, राजेश पासवान, देवनाथ साहू, संतलाल विश्वकर्मा, हंसराज यादव, शिवमूरत यादव, राजाराम सोनकर, राजेश यादव, अखिलेश यादव, रामबुझारत यादव, राजेश गिरी, गुड्डी देवी, प्रेमा यादव, शोभनाथ यादव, भानुमति सरोज, दामोदर प्रजापति, अशोक यादव, विजय बहादुर यादव, आशा यादव, राशिद, विनोद सोनकर, हरेन्द्र निषाद, देवसी यादव, मोकर्रम, मिर्जा दिलशेर वेग, आनन्द गुप्ता, शर्मानन्द पाण्डेय, वेद प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment