.

.

.

.
.

जोकहरा:: महिला दिवस समारोह में संघर्षशील महिलाओं को किया गया सम्मानित

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ना शुभ संकेत - डा. वी एन राय

आजमगढ़:: सगड़ी तहसील क्षेत्र के रामानंद सरस्वती पुस्तकालय, जोकहरा, लाटघाट पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर संघर्षशील महिलाओं को सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विविध प्रकार केकार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख योगदान देने में सक्रीय महिला संगठनों को भी सम्मानित किया गया। प्रमुख वक्ताओं ने महिला उत्थान व संघर्ष के साथ साथ आज महिलाओं की स्थिति पर अपनी बेबाक राय रखी। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद पूर्व कुलपति व पूर्व आईजी डा.वी एन राय ने अपने संबोधन में 'बोल बेटी तू बोल बेटी' कविता सुना कर महिलाओं को जागृत किया व कहा की समता, समानता व राष्ट्र हित में महिलाओं का आगे बढ़ना संघर्ष करना विकसित होना समय की कसौटी व निरंतर विकास हेतु विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ना शुभ संकेत है। इस अवसर पर आयशा खान ने मैं नारी हूं मैं नारी हूं मनु की श्रद्धा से लेकर वर्तमान तक नारी हूँ रचना की प्रस्तुति की । वही कार्यक्रम में अपने संघर्ष हेतु ललिता निवासी सहबदिया,प्रतिमा निवासी महुला,गुड़िया निवासी बरडिहा, आंधी निवासी जोकहरा ने विषम परिस्थितियों में अपने स्वाभिमान हेतु जो संघर्ष किया और सफल रही उन्हें जिले की विशिष्ट महिलाओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की पूनम सिंह, पूनम तिवारी , अलका सिंह की टीम को महिला क्षेत्र में प्रमुख योगदान हेतु भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदेश श्रीवास्तव व संचालन आयशा खान ने किया। रामानंद सरस्वती पुस्तकालय की निदेशिका हिना देसाई ने सबका धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण महिलायें व .छात्राएं उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment