.

.

.

.
.

सगड़ी:: कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन , जिला सचिव का चुनाव नहीं हो सका

आजमगढ़ :: सगड़ी तहसील क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज सुरैना पर कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय 29वा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें आज दूसरे दिन राजनीतिक चर्चा में देश में पेरियार, लेनिन, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अंबेडकर की मूर्तियां के टूटने पर कामरेड नाराज रहे। प्रदेश सचिव गिरीश ने अपने संबोधन में कहा की देश में भाजपा की सरकार में भय का माहौल व्याप्त है और अराजकता की स्थिति बनी हुई है जिसमें महापुरुषों की मूर्तियों का टूटना प्रत्यक्ष उदाहरण है। राजनीतिक चर्चा के उपरांत सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसको आगामी 16 - 18 मार्च तक मऊ में होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की जिम्मेदारी सौंपी गयी। कमेटी में कामरेड दीपा , कामरेड श्रीकांत , कामरेड मानदेई, कामरेड धर्मेंद्र , कामरेड बसीर , कामरेड राम हरख व रामाज्ञा को जिम्मेदारी सौंपी गई। वही महापुरुषों की मूर्तियां टूटने पर पूरे प्रदेश साथ 11 मार्च को कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिला सम्मेलन के दौरान जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें 57 लोगों को चुना गया जिसमें प्रमुख रुप से श्यामा , श्रीकांत , राम हरख आदि का कार्यकारिणी में चयन हुआ । वही जिला सचिव के चयन को लेकर कार्यकारिणी में गहमागहमी मची रही , देर शाम तक प्रयास करने के उपरांत भी चयन ना होने पर सम्मेलन संपन्न हुआ ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment