.

.

.

.
.

परिषदीय विद्यालयों की विज्ञान प्रदर्शनी मे जहानागंज प्रथम व धरवारा दितीय रहा




जहानागंज :: आजमगढ़ :: स्थानीय बी आर सी सभागार मे बृहस्पतिवार को सुबह परिषदीय विद्यालय के बच्चो की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमे सभी चौदह जूनियर और एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने प्रतिभाग किया । विज्ञान प्रदर्शनी में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री शिवप्रकाश चौबे व संघ के मीडिया प्रभारी अमित राय ने सभी बच्चो के उपकरण व मॉडलों का बारीक निरीक्षण करने के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानागंज के निखिल मौर्य और महेश मौर्य द्वारा ए टी एम मशीन और ज्वालामुखी बनाए गए थे उनको प्रथम स्थान दिया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरवारा के अवन्तिका कुमारी द्वारा कलर मैजिक बनाया गया था मॉडल को दूसरा स्थान मिला,तीसरे स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजहा के बच्चो द्वारा बिना बिजली का फव्वारा बनाया गया था। बच्चो को सम्बोधित करते हुए ब्लाक मंत्री शिवप्रकाश चौबे ने लोगो को बताया की इस तरह के विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चो मे और दिमाग तेज होगा और वह इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगे बस इसमे हम अध्यापको को बच्चो का सही मार्ग दर्शन करना है। इस मौके पर राजेश सिंह, विवेक सिंह, विकास सिंह, कमलेश पाण्डेय, सागर सरोज, भूपेन्द्र मिश्र, कृण्णानन्द, रामाकान्त, सर्वजीत, कार्तीकेय पाण्डेय, सोनी जायसवाल सहित अन्य अध्यापकगण वहा उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment