539 दुकानों में 521 दुकानों का प्रथम चरण में आवंटन,शेष 18 दुकानों का आवंटन अब दूसरे चरण में आजमगढ़ : जिले के आबकारी विभाग के देशी, विदेशी शराब व बीयर के साथ ही मॉडल शाप की दुकानों के लिए सोमवार की शाम को ई-लाटरी निकाली गई। शराब की कुल 539 दुकानों में 321 दुकानों का प्रथम चरण में आवंटन हो गया। जबकि शेष बची 18 दुकानों का आवंटन अब दूसरे चरण में किया जाएगा। वर्ष 2018-19 के लिए जिले में देशी के 300, विदेशी के 132, बीयर के 105 व माडल शाप के दो दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से व्यवस्थापन करने के लिए आनलाइन आवेदन फार्म भरवाए गए थे। पांच मार्च तक आबकारी की दुकानों के लिए जिले में कुल 7 हजार 216 आवेदकों ने आनलाइन फार्म भरे थे। जिनमें देशी के 300 दुकानों के सापेक्ष 285, विदेशी की 132 दुकानों के सापेक्ष 129 दुकानों के ही आवेदन डाले गए थे। आठ मार्च को आबकारी की दुकानों के लिए ई लाटरी निकाली जानी थी, लेकिन सरवर फेल हो जाने के चलते उस दिन अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया था। आबकारी आयुक्त की ओर से सोमवार को ई लाटरी का दिन निर्धारित किया गया। सोमवार की शाम को लगभग चार बजे कलक्ट्रेट सभागार में शासन की ओर से नामित अधिकारी दिनेश कुमार, नवागत डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसपी अजय साहनी, जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह की उपस्थिति में ई लाटरी शुरू हुई। जो शाम साढ़े पांच बजे तकहुई । ई लाटरी के दौरान उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था जिनके पास आवेदन की रसीद थी। बाकी सभी को पुलिस कर्मी कलक्ट्रेट गेट पर ही रोक दे रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शेष बचे देशी की 15 व विदेशी की 3 दुकानों के लिए अब दूसरे चरण में लाटरी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार देशी में लगभग 60, विदेशी में 50 व बीयर में 55 फीसदी नए आवेदकों को दुकानें मिली हैं। ई लाटरी को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में पूरे दिन गहमा गहमी बनी हुई थी। सुरक्षा के मद्देनजर पूरा कलक्ट्रेट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment