दीदारगंज/आजमगढ़:: दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा खुर्द गांव में मंगलवार की सुबह मुखबीर की खास सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह ने टीम के साथ छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित मांस सहित उपकरण बरामद किया। जबकि मौके से आरोपी फरार हो गये। जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा खुर्द गांव में चोरी छिपे से पशुवघ का कार्य हो रहा था। मंगलवार की सुबह मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर धमक पड़े। छापेमारी में पुलिस ने महुवारा खुर्द गांव निवासी मिराजुद्दीन पुत्र कैफुद्दीन के घर से चालीस किलो प्रतिबंधित मांस,बाट,तराजू तथा मोटर साइकिल आदि बरामद किया, मौके से मिराजुद्दीन फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई। छापेमारी में 100 डायल पुलिस के एसआई मो.सगीर खान,सुबाष यादव,सत्येंद्र यादव तथा थानेदार के हमराही मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment