बिंद्राबाज़ार :: आजमगढ़ :: ब्लाक मुहम्मदपुर के उप केंद्र आंवक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की सास बहू ने भाग लिया दो बच्चों पर नसबंदी कराने वाली महिलाओं वह कॉपर टी लगवाने वाली 25 महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । सास बहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं एवं टीकाकरण संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें । साफ सफाई पर ध्यान दें किसी प्रकार की बीमारी या समस्या तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षय रोग , कुष्ठ रोग, महिला पुरुष नसबंदी ,बच्चों को टीकाकरण, महिलाओं का प्रसव तथा प्रत्येक माह में कैंप लगाकर गर्भवती महिलाओं के जांच व इलाज किया जाता है। बतया की बच्चों के अंतराल के लिए आप लोग कॉपर टी व गर्भनिरोधक गोलियों का प्रयोग करें यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपलब्ध है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खान ने सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का विशेष महत्व है इसलिए आप सभी लोग जागरुक हों इस अवसर पर प्रभात सिंह वीरेंद्र राय प्रधान आदिल मिर्जा आदि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर द्वारा स्वास्थ्य कार्यकत्रि अनीता देवी द्वारा आयोजित सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सास बहुओं को सम्मनित किया गया और स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें मुख्य रूप से डा०सिदार्थ शंकर, निजाम अहमद, मो०इस्माईल, राजीव पाण्डेय, राममूर्ति, राजेश कुमार, H.E.O.रामबदन यादव, ANM बलसम्मा, दुर्गा सिंह, आशा सरिता सिंह, इंद्रकला, रेखा, ऊषा आदि लोग उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment