.

.

.

.
.

अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालीय महिला क्रिकेट ख़िताब पर पूर्वांचल विश्विद्यालय का कब्जा







रोहतक को हराकर पूर्वांचल की टीम ने जीती प्रतियोगिता जौनपुर:: रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का फाइनल मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर और एम0 डी0 यू0 रोहतक, हरियाणा के बीच खेला गया। जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर की टीम ने 8 विकेट से एम0 डी0 यू0 रोहतक, हरियाणा को हराकर अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सीरीज की बेस्ट खिलाड़ी (मैन आफ सीरीज) का खिताब शेफाली साहू को मिला।
टास जीतकर एम0 डी0 यू0 रोहतक, हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करती हुई एम0 डी0 यू0 रोहतक, हरियाणा की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाया। जिसमें एम0 डी0 यू0 रोहतक, हरियाणा की टीम कैप्टन सोनिया ने 134 गेंद पर 9 चौके की मदद से नाबाद 80 रन तथा लसिका 16 गेंद पर 3 चौके की मदद से 17 रन का योगदान रहा। वही गेंदबाजी में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर की टीम की तरफ से शेफाली साहू ने 8 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट, बबिता मीना 8 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट, पूजा निमावत ने 7 ओवर में 28 रन देकर 1 तथा ज्योति ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
वही जवाब में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में दो विकेट खोकर 135 रन बनाये। जिसमें पूजा निमावत ने 70 गेंद पर 5 चौके की मदद से नाबाद 50 रन, पूनम खेमनार 48 गेंद पर 8 चौके की मदद से 42 रन, बबिता मीना ने 15 गेंद पर 11 रन तथा कौम्या तिवारी ने 19 गेंद पर 2 चौके की मदद से 10 रनों का योगदान दिया तथा एम0 डी0 यू0 रोहतक, हरियाणा की टीम ने गेदबाजी करते हुए प्रियंका ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट तथा शिवानी ने 8 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
तृतीय स्थान का मैच इन्दिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में मुम्बई विश्वविद्यालय, मुम्बई और कृष्णा विश्वविद्यालय, आन्ध्र प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें मुम्बई विश्वविद्यालय, मुम्बई की टीम ने 7 विकेट से कृष्णा विश्वद्यिलय, आन्ध्र प्रदेश को हराया।
टास जीतकर कृष्णा विश्वविद्यालय, आन्ध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करती हुई कृष्णा विश्वविद्यालय, आन्ध्र प्रदेश की टीम ने 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाया। जिसमें कृष्णा विश्वविद्यालय, आन्ध्र प्रदेश की तरफ से मल्लिका ने 82 गेंद में 12 चौके की मदद से 77 रन तथा सिन्धुश्री 28 गेंद पर 15 रन का योगदान दिया। वही गेंदबाजी में मुम्बई विश्वविद्यालय, मुम्बई की टीम की तरफ से शेजल जाधव ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट तथा निमिशा ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
वही जवाब में मुम्बई विश्वविद्यालय, मुम्बई की टीम बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 117 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें शेजल ने 38 गेंद पर 3 चौके की मदद से नाबाद 33 रन, दर्शना पवार ने 45 गेंद में 3 चौके की मदद से 31 रन तथा काजल ने 65 गेंद पर 1 चौके की मदद से नाबाद 28 रनों का योगदान दिया तथा कृष्णा विश्वविद्यालय, आन्ध््रा प्रदेश की टीम की तरफ से गेदबाजी में सिन्धुश्री 6 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट तथा मल्लिका ने 8 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
एम्पायर की भूमिका में आर0 पी0 गुप्ता, नारायण जी गुप्ता, राजेश पटेल, हनुमान भारती तथा स्कोरर नन्द कुमार यादव एवं पवनेश यादव रहे।
इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, उपकुलसचिव संजीव कुमार सिंह, खेलकूद परिषद के अध्यक्ष मेजर डॉ0 सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ए0 आई0 यू0 पर्यवेक्षक प्रो0 ए0के0 चतुर्वेदी, डा0 रामाश्रय शर्मा, देवेन्द्र कुमार सिंह, आयोजन सचिव डॉ0 चन्द्रभान सिंह, खेल सहायक श्री रजनीश कुमार सिंह, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्री अरूण कुमार सिंह एवं आदि लोग उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment